बाड़मेर (Barmer) राजस्थान पश्चिम। जिले के लिए बड़े गर्व की बात है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओगाला (फागलिया), बाड़मेर की कक्षा 12वीं की छात्रा तीजा का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्रा वर्ग) के लिए राजस्थान राज्य टीम में हुआ है।यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 01 फरवरी से 05 फरवरी 2026 तक घुमारवीं (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित की जाएगी। चयन सूची कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी की गई है।तीजा के चयन से न केवल ओगाला विद्यालय बल्कि पूरे बाड़मेर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाना तीजा की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है। विद्यालय स्टाफ, खेल शिक्षक, अभिभावकों और ग्रामीणों ने तीजा को बधाइयाँ देते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
