बाड़मेर (Barmer) मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तांतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित होगा इस दौरान सिरोही से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीधा प्रसारण होगाजिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसान उत्थान की दिशा में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र किसानों को प्रति वर्ष तीन हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की गई थी इस योजना की पांचवी किश्त का हस्तांतरण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को दोपहर 12 बजे अरविंद पैवेलियन स्टेडियम, जिला सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लाभार्थी किसानों से संवाद भी करेंगे उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला मुख्यालय, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाने है इस दौरान किसानों के बैंक खातों में पांचवी किश्त के रूप में एक हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी इसके लिए जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है इस दौरान जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ राज्य स्तरीय समारोह को वीडियो वेब कास्टिंग के जरिए जोड़ने, जिला,ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
