राजसमंद (Rajsamand) शहर के समीप गांव नांदोली में चारण माता मंदिर पर स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा को लेकर आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार को होगा। गांव के श्रद्धालु कैलाश पुर्बिया ने बताया कि मंदिर पर स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथा की शुरुआत से पूर्व गांव में प्रमुख मार्गो से होकर भव्य शोभायात्रा प्रातः 7:30 बजे से निकल जाएगी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं जल कलश लेकर शामिल होंगी और कई झांकियां भी सजाई जाएगी। शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। भागवत कथा गेगा खेड़ा कोटड़ी .जिला भीलवाड़ा के पंडित मुकेश शास्त्री, के श्रीमुख से होगी। भागवत कथा 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दोपहर 12:15 बजे से अपराह्न 4:15 बजे तक होगी। इसके साथ ही 1 नवंबर को प्रातः 8 बजे से ठाकुर जी का नगर भ्रमण होगा। वही 2 नवंबर को मंदिर पर स्वर्ण कलश की प्रतिष्ठा के साथ ही पूर्णाहुति और महा आरती होगी। इसके बाद भक्तों के लिए महाप्रसाद जी का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर गांव में भव्य वॉटरप्रूफ डोम का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों में देशबंधु पूर्बिया, रघुनंदन पूर्बिया, के साथ ही गांव के श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
