राजसमंद (Rajsamand) खुशियां, समृद्धि और सफलता की रोशनी के पावन पर्व दीपावली पर माहेश्वरी समाज राजसमंद द्वारा माहेश्वरी संडे क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय माहेश्वरी यूथ क्रिकेट फेस्टिवल सीजन 1 अल्टीमेट बॉक्स क्रिकेट बैटल 2025 का समापन धोइंदा रोड स्थित टर्फ बॉक्स में हुआ। आयोजक मंडल ने बताया ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें टीम रामाकृष्णन11, रतनाम रॉयल्स, सिल्वर स्टार,एलाइट सेवन, जी. एस. एम., रुद्रा स्ट्राइकर, कियांश ब्लास्टर, जेपी ट्रेडर्स ,ने भाग लिया, खिलाड़ियों द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया ओर दर्शकों में भारी उत्साह था| सभी टीमों का लीग मैच खेले गए, जिसमें सेमी फाइनल मैच रामाकृष्णन11 बनाम रुद्रा स्ट्राइकर के बीच हुआ,जिसमें रामाकृष्णन11 ने 2 रन से जीत हासिल की, दूसरा सेमी फाइनल मैच रतनाम रॉयल्स बनाम एलाइट सेवन के बीच हुआ, जिसमें रतनाम रॉयल्स 1 रन से जीत हासिल की। फाइनल मैच रतनाम रॉयल्स बनाम रामाकृष्णन11 के मध्य हुआ जिसमें रतनाम रॉयल्स ने 1 विकेट से जीत हासिल की। एमवीपी 121 रन के साथ अंशुल बंग रहे। माहेश्वरी संडे क्रिकेट क्लब द्वारा प्रथम विजेता टीम को 11000 नकद पुरस्कार एवं दूसरी विजेता टीम को 7100 का नकद पुरस्कार दिया गया। सभी खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा गया, बीच बीच में चोके छक्कों द्वारा दर्शकों में भारी रोमांच था।आयोजक मंडल द्वारा सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
