
राजसमंद (Rajsamand) नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने शुक्रवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर की आसोटिया स्थित श्री द्वारकेश गोशाला में गोमाताओं को रिचाका खिलाकर उनकी सेवा की। वहीं,गोशाला में चारे की सेवा भी प्रदान की।सभापति टांक अपना जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया। इसके तहत उन्होंने सुबह के समय जलचक्की पर गायों को रिचका खिलाया। इसके बाद उन्होंने प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर राजभोग करवाया। उन्होंने अपना जन्मदिवस राजनगर स्थित जागृति विशिष्ट विद्यालय में विशेष बच्चों के साथ केक काटकर और उन्हें अल्पाहार करवाते हुए मनाया। इसके बाद शाम के समय उन्होंने आसोटिया स्थित गोशाला पहुंचकर गोमाताओं की सेवा की। इस दौरान पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पार्षद हिमानी नंदवाना, मोनिका खटीक, हेमंत रजक, प्रमोद बडारिया, चंपालाल माली, विजय बहादुर जैन, नारायण गायरी, दीपक जैन, भूरालाल कुमावत के साथ ही चंचल नंदवाना किशन गायरी, परसराम पोरवाड़, कमलेश साहू, अथर्व टांक, रुद्राक्ष, जीनू मिलन, संपत राव एवं राकेश सहित जेसी ग्रुप के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
