राजसमंद (Rajsamand) के नव प्रभात स्कूल मे भिन्न-भिन्न प्रकार की स्टॉल एवं दुकाने लगाई गई। सभी विद्यार्थियों में खरीदारी करके खाने का लुत्फ लिया। इस बाल मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य शंभू लाल दशोरा और संचालक जगदीश चंद्र कुमावत ने किया। इस बाल मेले में भिन्न-भिन्न प्रकार की स्टॉले में पानी पुरी, भेलपुरी, नींबू पानी, जलजीरा, पॉपकॉर्न, जलेबी,पोहा और राबड़ी आदि व्यंजन और दुकानें लगाई गई। व्यवस्थापक राजेंद्र कुमावत , अनिल कुमार कीर, अजीत सिंह चौहान, कृष्णा सिसोदिया, कुसुम कुंवर, मंजू जाट, यह अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
