राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी बुधवार को वाहन दुर्घटना में घायल होने के पश्चात ढाई माह के अंतराल के बाद बुधवार को पहली बार राजसमंद पहुंचीं। उन्होंने प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन कर क्षेत्र एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के मुखिया एवं प्रबंधन ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें प्रभु का प्रसाद प्रदान किया।इसके पश्चात विधायक जन संवाद केंद्र पर माही कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने हस्तलिखित शुभकामना पत्र भेंट किए। विद्यार्थियों के आत्मीय संदेशों और स्नेह से विधायक माहेश्वरी भावुक हो उठीं। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी जन संवाद केंद्र पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य लाभ पर हर्ष व्यक्त किया और उनका हार्दिक स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों से वार्ता करते हुए दिल्ली में हुई आतंकवादी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी तथा घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध है और इसके प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति राष्ट्र के प्रति अन्याय है।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की स्पष्ट नीतियों और कठोर कदमों के कारण देश में नक्सली एवं जिहादी आतंकवाद की घटनाओं पर लगभग नियंत्रण स्थापित हुआ है। मोदी सरकार का यह दृढ़ संकल्प है कि आतंकवाद का कोई भी अपराधी छोड़ा नहीं जाएगा और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु श्री द्वारकाधीश की कृपा एवं राजसमंद के स्नेही परिजनों के आशीर्वाद से ही वे पुनः विश्वास और ऊर्जा के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनसेवा के लिए समर्पित हैं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
