भीलवाडा (Bhilwara) भाविप भगत सिंह शाखा द्वारा निलकंठ भवन, शास्त्री नगर मे सभी सदस्य परिवारों के साथ भाव भरा, उल्लासपूर्वक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ श्री गणेश जी की भावो के साथ स्तुति करते हुए की गई। कार्यक्रम में सबसे पहले पधारे सभी प्रान्तीय एवं अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों का तिलक एवं उपारणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं इसके साथ ही आने वाले सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शाखा सचिव दिपेश खंडेलवाल ने बताया की कार्यक्रम का आकर्षण शाखा सदस्य अभिनव छापरवाल एवं उनकी टीम द्वारा भजन सरिता कार्यक्रम रहा। जिसमें अभिनव द्वारा प्रस्तुत भजनों पर सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। शाखा सदस्या रंजना मंडोवरा ने अपनी सुरीली आवाज़ में भजन प्रस्तुति दी इसके साथ ही अन्य शाखा सदस्यों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। भजन सरिता की सफलता तब परिलक्षित हुयी जब आये हुये अतिथिगण भी खुद को थिरकने से ना रोक पाये। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी सहित पारस बोहरा, श्याम कुमावत, महावीर सोनी, दिनेश शारदा, मुकेश लाठी, अरुण बाहेती एवं अन्य शाखाओं के पदाधिकारीयो का सानिध्य रहा। कार्यक्रम में लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा से कमलेश लाठी, अनुज मुछाल, मुकेश छीपा, दीपक तुरकिया, रामपाल सोमानी, अंकुश समदानी, अभिनव छापरवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। अंत में शाखा अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
