राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार की ओर से कुंभलगढ़ उपखंड अंतर्गत चारभुजा-गढ़बोर पंचायत समिति नवगठित किए जाने के पश्चात जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा मंगलवार को चारभुजाजी के धाम पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही उन्होंने भगवान चारभुजा जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और जिले की सुख-समृद्धि की कामना की।इसके पश्चात जिला कलक्टर ने पंचायत समिति के नवीन भवन के निर्माण को लेकर उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी एवं तहसीलदार के साथ विभिन्न संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की उपलब्धता, स्थान की उपयुक्तता, आमजन की सुविधा तथा प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत विस्तृत रूप से चर्चा की।दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने देवस्थान विभाग के एक पुराने भवन का भी अवलोकन किया तथा पंचायत समिति के अस्थाई रूप से संचालन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।जिला कलक्टर के चारभुजा जी आगमन पर स्थानीय नागरिकों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पंचायत समिति की स्थापना से क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा ग्रामीणों को योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर एवं सुगमता से प्राप्त होगा।सुगम होंगे आमजन के कार्य:नवगठित गढ़बोर–चारभुजा जी पंचायत समिति के गठन से क्षेत्र के आमजन को प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे। पंचायत समिति बनने से प्रशासन आमजन के और अधिक निकट आएगा, जिससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या दूरस्थ कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का निस्तारण होने से शिकायतों और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण:नई पंचायत समिति के माध्यम से विकास योजनाओं की बेहतर निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों में गति आएगी। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, पेंशन, पट्टे, प्रमाण-पत्र जैसी सेवाएं समयबद्ध रूप से आमजन को उपलब्ध हो सकेंगी।स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप नई योजनाओं के प्रस्ताव और स्वीकृति की प्रक्रिया सरल होगी। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित होने से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। कुल मिलाकर नवगठित पंचायत समिति से क्षेत्र में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण को मजबूती मिलेगी तथा विकास कार्यों में तेजी आने के साथ आमजन की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
