राजसमंद (Rajsamand) बसंत पंचमी महोत्सव, परिचय सम्मेलन व जनरल बैठक को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय श्री नामदेव मंदिर परिसर, कांकरोली में श्री नामदेव गहलोत छीपा समाज समिति, कांकरोली एवं श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ चौखला क्षेत्र, आकोला के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता गोपाल वगेरवाल ,अध्यक्ष, छीपा समाज समिति, कांकरोली सुरेश दिलोदरा अध्यक्ष, आम मेवाड़ चौखला क्षेत्र, आकोला के सान्निध्य में संपन्न हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री नामदेव जी की छवि पर तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।बैठक में कन्हैयालाल बाकलीवाल, ओम पिलिया, ललित पिलिया ,सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन समाज प्रवक्ता रमेश चन्द्र पिलिया, ने किया।बैठक में समाज संगठन को सशक्त बनाने, सामाजिक एकता बढ़ाने एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।प्रमुख निर्णय23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी महोत्सव भव्य एवं अनुशासित रूप से मनाने का निर्णय।31 जनवरी 1 फरवरी 2026 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं दो दिवसीय जनरल बैठक आयोजित करने का निर्णयबैठक के अंत में समाज की एकता, संगठन विस्तार एवं सामाजिक सुधार हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
