बाड़मेर (Barmer) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित प्रथम रोवर–रेंजर राष्ट्रीय जंबूरी (9 से 13 जनवरी 2026) में राजस्थान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए नेशनल कमिश्नर शील्ड एवं फ्लैग जीतकर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस भव्य राष्ट्रीय आयोजन में श्रीलंका सहित देश के 35 राज्यों से लगभग 13 हजार रोवर–रेंजर्स ने सहभागिता की।जंबूरी में आयोजित लोक नृत्य, कैंप फायर शो, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राज्य प्रदर्शनी, कैंप फायर, ग्लोबल विलेज सहित 16 गतिविधियों में राजस्थान ने 14 में ए-ग्रेड और 2 में बी-ग्रेड प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की।इस ऐतिहासिक उपलब्धि में बाड़मेर जिले की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। बाड़मेर के सीओ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के लोक नृत्य, कैंप फायर नृत्य स्काउट एवं गाइड विंग कैंप कार्यक्रमों में बाड़मेर ने नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही बाड़मेर के रोवर्स ने यूथ पार्लियामेंट, ग्लोबल विलेज और राज्य प्रदर्शनी जैसे महत्वपूर्ण मंचों पर उत्कृष्ट सहभागिता निभाकर राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्थान दिलाने में अहम योगदान दिया। रोवर लीडर डॉ. आदर्श किशोर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयोजित इंटरनेशनल नाइट के मंच पर जब बाड़मेर का पारंपरिक बुगला, “चौखो लागे मारवाड़” और “रंग-रंगीलो राजस्थान” गूंजा, तो रोवर्स-रेंजर्स ने लोक संस्कृति के माध्यम से पूरे देश का प्रतिनिधित्व किया और राजस्थान व बाड़मेर का गौरव बढ़ाया। राजकीय पीजी महाविद्यालय एवं उजास ग्रुप के रोवर-रेंजर्स ने इंटरनेशनल नाइट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहीं समापन समारोह और विशाल कैंप फायर में भी चयनित होकर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया। राजस्थान डे के अवसर पर भी बाड़मेर के रोवर-रेंजर्स की प्रभावी उपस्थिति रही।जंबूरी के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं शिक्षा राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह यादव द्वारा राजस्थान प्रदेश को नेशनल कमिश्नर शील्ड एवं फ्लैग प्रदान किए गए। इस अवसर पर नेशनल कमिश्नर, स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, स्टेट सेक्रेटरी पी.सी. जैन, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) पूरण सिंह शेखावत, सुयश लोढ़ा सहित अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान ने स्काउट–गाइड गतिविधियों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं की मेहनत, अनुशासन, सांस्कृतिक चेतना और नेतृत्व क्षमता का जीवंत प्रमाण है।जंबूरी के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका तथा समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
