राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा क्षेत्र के गिलुंड मे आगामी 08 फरवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन के निमित्त गिलुंड मंडल की आयोजन समिति की बैठक सामुदायिक भवन, बावड़ी चौक गिलुंड में संपन्न हुई। बैठक में गिलुण्ड, जवासिया, कुंडिया, कोलपुरा, गांगास आदि गांवों से 56 कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सर्व सम्मति से मुख्य आयोजन समिति बनाई गई। आयोजन समिति के संयोजक गणेश ओस्तवाल ने बताया कि समिति में 5 सह संयोजक, 1 कोष प्रमुख, 2 प्रचार प्रमुख बनाए गए साथ ही 12 समितियां का निर्माण किया गया जिसमें सभी गांवों से सदस्यों को जोड़ा गया। राजमल जाट, कालूराम क़ीर, मंगलसिंह चौधरी, राघवेन्द्र पारीक और नारायण लोहार को सह संयोजक नियुक्त किया गया व संरक्षक मंडल में नंदलाल लड्ढा, मदन जी को रखा गया। कोष प्रमुख देवीलाल जटिया, और अन्य समितियों में सुनील जाट, शिवलाल जाट, हिम्मत सिंह , मिट्ठूलाल माली, मोहन माली, कैलाश खटीक, रामनारायण, चंद्रप्रकाश दाधीच, महेन्द्र लक्षकार, संजय सेन, शंकर कीर, युवराज जाट, राजू जाट को जिम्मेदारी दी गई।आगामी 5 दिनों में मण्डल के सभी गांवों में ग्राम स्तरीय बैठके होंगी और गिलूंड नगर में मोहल्ले के अनुसार बैठक लेकर सर्व हिन्दू समाज को आयोजन से जोड़ा जाएगा।कार्यक्रम में घर घर ॐ अंकन करना भगवा ध्वज लगवाना, प्रत्येक गांव से शोभायात्रा प्रारम्भ होगी एवं गिलुंड गांव की मुख्य शोभायात्रा के साथ , महापुरुषों की झांकियां ,महिलाओं द्वारा कार्यक्रम वाले दिवस की पूर्व संध्या पर सभी मंदिरों में दीपोत्सव करवाना, बालिकाओं द्वारा सभी हिंदू घरों के सामने कार्यक्रम वाले दिवस रंगोली बनाना ,एवं प्रत्येक घर से सपरिवार पधारकर कार्यक्रम में सामूहिक भोजन करना तय हुआ सभी समितियां अपना अपना कार्य समय पर करते हुए आयोजन समिति को सूचित करेगी। 19 जनवरी को सायं 7 बजे सामुदायिक भवन, गिलुंड पर हिन्दू सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन रखा गया है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
