राजसमंद (Rajsamand) ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने देवगढ़ बार में अधिवक्ता एडवोकेट के रूप में नामांकन प्राप्त कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मण्डावर सहित क्षेत्र में हर्ष व उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने इसे गाँव के लिए गर्व का विषय बताया।शिक्षा में भी उत्कृष्ट – तीन विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन, बी.एड व कंप्यूटर एक्सपर्टसरपंच प्यारी कुमारी चौहान तीन विषयों हिंदी, समाजशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। साथ ही उन्होंने बी.एड भी उत्तीर्ण कर रखा है तथा वे कंप्यूटर एक्सपर्ट भी हैं। शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने समाजसेवा एवं नेतृत्व के क्षेत्र में भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है।संघर्ष से सफलता तक: 2007 से शुरू हुआ प्रेरणादायी सफर प्यारी कुमारी का विवाह वर्ष 2007 में मण्डावर निवासी जसवंत सिंह के साथ हुआ। विवाह के समय उन्होंने सेकेंडरी परीक्षा दी थी, परिणाम आना शेष था। इसके बाद उन्होंने 12वीं प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में उत्तीर्ण की तथा आगे चलकर प्राइवेट माध्यम से स्नातक एवं तीन विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन पूर्ण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।उनकी यह सफलता संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की मिसाल है, जो समाज के युवाओं व महिलाओं को प्रेरणा प्रदान करती है।प्रशासनिक-सामाजिक योगदान: अनेक पदों की जिम्मेदारी व 50+ सम्मानवर्तमान में प्यारी कुमारी हिंदू जागरण मंच, राजसमंद में जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे बजरंग सेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। पूर्व में वे विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निभा चुकी हैं।सरपंच कार्यकाल के दौरान उन्हें स्वच्छ भारत मिशन, जल संसाधन मंत्रालय, राजस्थान महिला आयोग, जिला प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही वे राजस्थान गौरव रत्न, चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड, यूनिवर्स अवार्ड सहित 50 से अधिक सरकारी व गैर-सरकारी पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।ग्रामीणों को दिया श्रेय प्यारी कुमारी चौहान ने अधिवक्ता एडवोकेट बनने की इस उपलब्धि का श्रेय ग्रामवासियों, शुभचिंतकों एवं प्रेरणास्रोत महानुभावों को देते हुए कहा कि आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन से ही यह मुकाम संभव हो पाया है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
