![ब्लाइंड मर्डर की वारदात का किया खुलासा पुलिस ने मुल्जिम नखतु ओड को किया गिरफ्तार 2 WhatsApp Image 2025 02 07 at 12 1](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-12-1.webp)
जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिला पुलिस ने त्वरित और बड़ी कार्यवाही की, ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा किया पुलिस थाना सदर द्वारा ब्लाइंड मर्डर की वारदात का त्वरित खुलासा कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को प्रार्थी जगमालसिह राजपूत बडौडागांव ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई उगमसिह खेत में बनी ढाणी में रहता है ढाणी के पास मे भूराबाबा का मन्दिर है।
जहा पर रविवार की रात्रि में उसके भाई की निर्मम तरीके से अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई है उसके शरीर पर व सिर पर कई चोटो के निशान है तथा एक कान भी कटा हुआ है व जगह-जगह पर खून भी बिखरा हुआ है। उसके भाई की मोटरसाईकिल व मोबाईल भी वहाँ से गायब हैं। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की वारदात की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण का त्वरित खुलासा कर गुत्थी सुलझाने के लिए रूपसिंह ईंदा वृताधिकारी वृत जैसलमेर, बगडूराम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, प्रेमदान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, भीमरावसिंह प्रभारी डीएसटी को पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए।
निर्देशों की पालना में रूपसिंह के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन कर पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी फूटेज, तकनिकी सूचना संकलन कर लगातार प्रयास कर प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर मुल्जिम नखतु पुत्र हेमाराम जाति ओड उम्र 22 साल निवासी पोहडा पुलिस थाना सदर जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। प्रकरण में मुल्जिम का किसने सहयोग किया हैं उसके संबंध में मुल्जिम से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
रिपोर्ट कपिल डांगरा