सांचौर। पुलिस ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है सांचौर एसपी हरिशंकर के निर्देशन में दाता गांव में ड्रग्स माफिया जेताराम और भभूताराम के करोड़ों के दो बंगले फ्रीज करने की बड़ी कार्रवाई की है सांचौर पुलिस ने अवैध संपत्ति की जानकारी इकट्ठा कर के अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
कुछ समय पहले सांचौर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सागर राणा के द्वारा गंभीर मामलों में 7 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का प्लान बनाया था जिसमें दाता निवासी हिस्ट्रीशीटर जेताराम पुत्र चोखाराम बिश्नोई भूताराम उर्फ भभुताराम पुत्र चोखाराम विश्नोई निवासी दाता के खिलाफ चल रहे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरणों में अपराधियों की अवैध संपत्ति का पुरा ब्योरा पुलिस ने जुटा लिया है।
इसकी रिपोर्ट नारकोटिक्स ब्यूरो दिल्ली को भेजी गई है निर्देश मिलने के बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया भुताराम उर्फ भभुताराम के खचरा नंबर 1455/580 में 200 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख के मकान 744 ग्राम सोने के आभूषणों को फ्रिज किया गया वहीं जेताराम पुत्र चोखाराम के खसरा नंबर 1455 बात 580 में 203 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख के मकान को फ्रिज किया जाकर कुल डेढ़ करोड़ की अनैतिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को वित्त मंत्रालय भारत सरकार के सक्षम प्राधिकरण द्वारा इन अपराधियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है और पुलिस द्वारा संपत्ति का फ्रिज बोर्ड लगाए गए।
साथ ही इनकी शेष संपत्ति एवं अन्य मादक पदार्थों के तस्करों की संपत्ति को चिन्हित किया जाकर फ्रीज करने की प्रक्रिया जारी है भभुताराम के खिलाफ 7 मामले और जेताराम के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं दोनों आरोपी लंबे समय से NDPS एक्ट सहित मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे जिससे इन्होंने करीब 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी अर्जित कर ली।
बता दें कि भभुताराम और जेताराम नशा कारोबार से जुड़े बड़े अपराधी है 2011 में भभुताराम पटियाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 किलो अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ इसके बाद लगातार एनडीपीएस और ड्रग्स सप्लाई मामलों में इसकी संलिप्तता सामने आती रही।
ड्रग्स माफिया जेताराम और भभूताराम दोनों आरोपी किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं जानकारी के अनुसार बीपीएल परिवार की श्रेणी में होने के बाद भी करोड़ों की संपत्ति इसी अवैध कारोबार से खड़ी की और पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
रिपोर्ट: ओमप्रकाश बिश्नोई, सांचौर