भीलवाड़ा। परम पुज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि श्रृंगार के तहत पूजारी दीपक व आनंद पाराशर ने सांवलिया सेठ को आसमानी रंग की सुंदर गोटा किनारी लगी हुई नीले रंग की पोशाक धारण सर पर नीले व सुनहरे रंग की मोर पाग पहने, केसर चंदन तिलक लगाएं, हाथों में शंख चक्र, गदा लिए ,गले में सूरजमुखी के आकृति जैसी मोतियों का हार व कमल माला पहने, दो गोपियों के साथ भगवान दर्शन दे रहे थे।
मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही गौ माता व सप्त नंदी की परिक्रमा लगाई। गौशाला भ्रमण कर गायों को हरा चारा व लापसी खिलाई। बरसात के मौसम में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने गौशाला में संचालित विभिन्न गतिविधियों को जाना और गौ संरक्षण के कार्यो की प्रशंसा की। शुक्रवार को अमावस्या पर भगवान का दुग्धभिषेक होगा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा