भीलवाड़ा। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर भीलवाड़ा में Doctors Day मनाया गया। इस अवसर पर श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है ये हर समय हमारे प्राणों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल के सानिध्य में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर की छात्राओं ने सिम्स हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर्स का सम्मान उन्हें कलम तथा स्वनिर्मित कार्ड बना के स्टैंड के साथ भेंट किया।
इस दौरान सिम्स हॉस्पिटल के डॉ. सुबोध जैन, डॉ. हरीश मारू, डॉ.विनीता जैन, डॉ. अक्षय ओझा, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ पवन ओला, डॉ सुभाष जाखड़, डॉ हेमंत सुवालका, डॉ. मनीष पुरोहित, डॉ. रोहित माहेश्वरी, डॉ. अनिरुद्ध सावंत का सम्मान किया गया।
इसी के साथ माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, आजाद नगर के सभी डॉक्टर पेरेंट्स को भी सम्मानित किया गया जिसमें डॉ. राजेंद्र धारीवाल, डॉ. पिंकी धारीवाल, डॉ. राजा साध, डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. दीपक माहेश्वरी, डॉ. प्रियंका जैन, डॉ. सुनील मित्तल, डॉ. अनुभव नेमा, डॉ मुकेश सुवालका ,डॉ. प्रकाश सोमानी, डॉ. नेहा सोमानी, डॉक्टर विभा, डॉ. चेतन कुमार, डॉ. अनुराग कोठारी ,डॉ.योगेश अग्रवाल, डॉ. हनुमान प्रजापत तथा डॉ. रानू प्रजापत आदि सम्मलित थे।
समिति के सचिव राजेंद्र कचैलिया ने कहा कि मनुष्य का अच्छा स्वास्थ्य एक अमूल्य निधि है और स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में डॉक्टर ही हमारी मदद करते हैं। प्रहलाद राय हिंगड़ ने कहा कि प्राण रक्षा करने के लिए डॉक्टर्स को धरती का भगवान कहा जाता है। दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स ने दिन-रात मरीजों की सेवा की उनके समर्पण और बलिदान को हमारा सलाम है।
चंद्र प्रकाश काल्या ने कहा कि डॉक्टर हमें अनेक तरह की बीमारियों से बचाने का कार्य करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने कहा कि एक डॉक्टर ही है जिसके दिलासा देने पर ही आधी बीमारी ठीक हो जाती है। जब हम अपनी सारी उम्मीदें खो देते हैं तब हमारे जीवन को स्वस्थ बनाने की जादुई शक्ति केवल डॉक्टर के पास ही होती है। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि रस्तोगी ने अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सभी डॉक्टर का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा