महाराष्ट्र सहित पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गणेशोत्सव का सभी गणेश भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल भगवान गणेश की स्थापना तिथि 7 सितंबर को पड़ रही है। ऐसे में गणपति बप्पा का वेलकम करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
इस बीच, राजस्थान के बाड़मेर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें मूर्तिकार कमल सिंहल मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाते नजर आए। कमल सिंहल ने गणेश स्थापना के छोटी-बड़ी साइज कई के कई मूर्ति तैयार की है। सभी गणेश प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई गई।
मूर्तिकार कमल सिंहल ने जागरूक टाइम्स के संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मूर्ति बनाने की प्रेरणा एक पत्र से मिली थी। जिसमें मिट्टी की मूर्ति बनाए और घर में ही विसर्जन करे। जिससे पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचे। उन्होंने आगे बताया कि पिछले पांच सालों से मूर्ति बनाने का काम चल रहा है।
इसके अलावा कमल सिंहल ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना होती है। उसके बाद 10 दिन उत्सव मनाये जाते है। घर में मंगल गीत गाए जाते है। गणेश जी को मोदक के भोग के लगाए जाते है। बता दे कि 7 सितंबर को भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। 10 दिनों तक उनकी विधिपूर्वक पूजा की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन होता है। इस 7 सितंबर से शुरू होने वाला गणेशोत्सव 17 सितंबर तक चलेगा।