भीलवाड़ा। आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ चुकी है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में भीलवाड़ा शहर में शांति व्यवस्था बनाई रखने के लिए शहर के मुख्य मार्गो से रूट मार्च निकाला गया हैं। यह रूट मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी अशोक जोशी कोतवाल राजपाल सिंह सहित पुलिस बल के साथ शहर भर में निकल गया।
रूट मार्च भीलवाड़ा शहर के सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए और शहर के संवेदनशील इलाकों में निकाला इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का रूट मार्च शहर के कंट्रोल रूम, गोल पियाऊ चौराहा, सराफा बाजार, बडला चौराहा, तिलक नगर चौराहा, मंगल पांडे सर्किल, भोपालपुरा, शास्त्री नगर, भीमगंज सहित शहर के संवेदनशील इलाकों में वोट मार्च निकाला गया है। इस दौरान शांति व्यवस्थाओं का सन्देश दिया हैं।