
बाड़मेर प्रशासन ने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कालिका पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। यह विशेष टीम शहर के विभिन सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में तैनात रहेगी। जिससे छेड़छाड़ और छींटाकशी जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की टीम ने मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेले में महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस के एप के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं और बालिकाएं अपने मोबाइल फोन में पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप को डाउनलोड कर लें। ऐसे में मुसीबत के समय इस एप पर कॉल करें। जिससे मोबाइल की लोकेशन आ जाएगी और पुलिस की 112 नंबर गाड़ी कुछ मिनटों में ही पहुंच जाएगी। स्कूल-कॉलेज व बाजारों में विशेष अलग अलग जगह पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की निगरानी
महिलाओं को दी एप की जानकारी
कालिका पेट्रोलिंग टीम विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों और व्यस्त बाजारों में तैनात की जाएगी। टीम की उपस्थिति से महिलाएं और छात्राएं बिना किसी डर के अपने कार्य कर सकेंगी। पेट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति महिलाओं के साथ दुव्यवहार करता हुआ पाया नाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टीम असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी और तुरंत कार्रवाई करेगी। पिछले कुछ समय से बाड़मेर में बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अब छेड़छाड़ की तो कार्रवाई होगी।
हेल्प लाइन पर करें शिकायत
बाड़मेर प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं पर भी छेड़छाड़ या महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार होता दिखे तो तुरंत कालिका यूनिट पेट्रोलिंग टीम में सुनीता जीयों हीरों मिरगों कमला मेनका भंवरी गज्जू या पुलिस प्रशासन को हेल्प लाइन नंबर 1090, 02982-221822 पर सूचना दें।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल