
बाड़मेर जिले में आयोजित रीट परीक्षा आज यानी 27 फरवरी से शुरू हो गया है। रीट परीक्षा का आज प्रथम पारी शुरू हुआ। वही, दोपहर बाद दूसरी पारी परिक्षा होगी। 28 फरवरी को रीट परीक्षा एक पारी मे होगी। गुरुवार को जिला कलक्टर टीना डाबी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया l जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में रिट के लिए 48 परीक्षा केंद्र पर आज सुबह पहली पारी शुरू हुई व दोपहर दूसरी पारी l इसमें परीक्षार्थी सुबह से लम्बी कतारें नजर आ रही। अधिकारियों एवं कार्मिकों को रीट परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के हिदायत दी गई है।
जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा गुरुवार, को प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल प्रथम के तहत कक्षा 1 से 5 की परीक्षा शुरू हुई l द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से सांय 5ः30 बजे तक लेवल द्वितीय के तहत कक्षा 6 से 8 की परीक्षा का आयोजन होगा।
वहीं शुक्रवार को प्रात :10 से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल द्वितीय कक्षा 6 से 8 की परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष सेवा के अधिकारियों को एरिया अधिकारी एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा एवं समकक्ष सेवा के अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाते नजर आये हैं। प्रत्येक 10 केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी एवं प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि केन्द्राधीक्षकों एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों के अलावा प्रश्न पत्र समन्वयकों एवं ओएमआर समन्वयकों को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष 28 फरवरी 2025 को परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक निरंतर कार्य करेगा।
नोडल अधिकारी चांदावत ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रीट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश जांच कर प्रवेश दिया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल