जैसलमेर (Jaisalmer)रणवीर सिंह क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर में सोमवार को खेले गए राज्य स्टेट अंडर-16 चैंपियनशिप 2025-26 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जैसलमेर-अंडर 16 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चूरू-अंडर 16 टीम को 49 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का जैसलमेर का फैसला सही साबित हुआ, हालांकि टीम ने चुनौतीपूर्ण पिच पर 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में चूरू की टीम 36.1 ओवरों में 138 रनों पर ही ढेर हो गई। जैसलमेर की पारी: पृथ्वी राज ने संभाला मोर्चा जैसलमेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज पृथ्वी राज सिंह भाटी ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और धैर्यपूर्ण 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी 112 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। उनके अलावा, विकेटकीपर सुमिर परिहार (22 रन) और कप्तान चेतन कुमार (22 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। पारी के अंत में प्रदीप (18* रन) और रामकरण (11* रन) ने तेज रन जोड़कर टीम को 187/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चुरू की ओर से गेंदबाजी में राहुल कुमार सैनी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में मात्र 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए और जैसलमेर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
चूरू की पारी: रामकरण की घातक तेज गेंदबाज़ी में फंसा मध्यक्रम 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चूरू की टीम की शुरुआत खराब रही और उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैसलमेर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। बल्लेबाज नवीन बूरी ने संघर्ष करते हुए सर्वाधिक 34 रन बनाए, जबकि अविराज मंडिया ने 22 रनों का योगदान दिया। हालांकि, टीम का मध्य और निचला क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया। जैसलमेर के लिए मैच के हीरो रहे रामकरण ने अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से चुरू की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए। उन्हें करण जांगिड़ (2/14) का भी अच्छा साथ मिला। चूरू की पूरी टीम 36.1 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट हो गई, और जैसलमेर ने यह मुकाबला 49 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच ऑलराउंड प्रदर्शन और अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जैसलमेर के रामकरण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी 4 विकेटों की बदौलत ही जैसलमेर की टीम ने यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विमलेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ बोहरा, उपाध्यक्ष नरेश भाटिया, भाजपा जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान, ललित शर्मा, भंवर सिंह, विक्रम चूरा, विजय वैष्णव, मदन सिंह, स्वरूप दान, पुष्पेंद्र बोहरा,पदाधिकारियों, सहयोगी कर्मचारियों व मैनेजर विनर शर्मा, कोच नरपत चौधरी व टीम प्रभारी कृष्ण गोपाल सोनी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हौसला अफजाई की।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
