केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सोमवार को नए आपराधिक कानूनों से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देशभर के पुलिस विभागों में लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जालोर जिले के रानीवाड़ा (Raniwara) पुलिस थाने में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी भवानीसिंह इंदा एवं थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों एवं आमजन को आमंत्रित किया गया। सभी ने मिलकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उद्बोधन को लाइव देखा और नए आपराधिक कानूनों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीएसपी भवानीसिंह इंदा ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, त्वरित और जनहितकारी बनाना है। उन्होंने बताया कि आमजन को इन कानूनों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को सही ढंग से समझ सकें। थानाधिकारी दीपसिंह ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इन नए कानूनों के लागू होने से पुलिस व्यवस्था और न्याय प्रणाली दोनों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी सीएलजी सदस्यों व पुलिस मित्रों से समाज में कानून के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
