जैसलमेर (Jaisalmer) स्वरूप सुथार ने केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिँह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने सीमावर्ती जैसलमेर के एक प्राथमिक विद्यालय से पीएम श्री विद्यालय बनने तक की शैक्षिक यात्रा तथा अपने द्वारा किए गए नवाचारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान , शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आयोजित सम्मेलन में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 59 नामित संस्था प्रधानों ने सहभागिता की।माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विद्यालय एवं संस्था प्रधान श्री स्वरूप सुथार द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक नवाचारात्मक एवं प्रभावी कार्य करने हेतु प्रेरणा एवं संबल प्रदान किया।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की टीम द्वारा इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का सुव्यवस्थित आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के शैक्षिक नवाचारों को साझा करने का प्रभावी मंच प्रदान किया गया। इस प्रकार के प्रयास भारत की शिक्षा व्यवस्था को विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
