बाड़मेर (Barmer) प्रयागराज माघ मेला में मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के संगम स्नान को लेकर विवाद सुर्खियों में है। इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में हैं बाड़मेर जिले के निवासी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS जोगिंदर कुमार।राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर से निकलकर देश की बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारियों तक पहुंचे जोगिंदर कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट जोगिंदर कुमार ने वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर जैसे संवेदनशील जिलों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य के शिष्यों और पुलिस अधिकारियों के बीच हुए विवाद के बाद सुरक्षा कारणों से संगम स्नान को रोके जाने का फैसला उन्हीं का था, जिसे लेकर संत समाज में नाराज़गी और राजनीतिक हलचल तेज हो गई।11 मई 2025 को प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बने जोगिंदर कुमार आज एक बार फिर चर्चा में हैं। बाड़मेर के लिए यह गर्व और बहस, दोनों का विषय है कि जिले का बेटा देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में कानून-व्यवस्था की कमान संभाल रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
