बाड़मेर (Barmer) अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह (ग्रुप-4) विभाग, राज. जयपुर और संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में स्थाईवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के भारतीय नागरिकता के लम्बित नागरिकता आवेदनों के निस्तारण एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय पर दिनांक 22.01.2026 गुरूवार को भारतीय नागरिकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पाक विस्थापित लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पाक विस्थापित महिला श्रीमती हवा कंवर बाई पत्नी श्री करण सिंह निवासी उमरकोट, पाकिस्तान हाल निवासी रेल्वे कुआं नं. 03, बाड़मेर को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा पाक नागरिक श्री धनराज पुत्र श्री हबजी निवासी मिरपुरखास, पाकिस्तान हाल निवासी दानजी की होदी,बाड़मेर को स्वीकृति पत्र जारी किया।इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उनको भारत के नागरिकों को मिलने वाले सभी अधिकार मिलेंगे। इस दौरान संस्थापन अधिकारी हस्तीमल राठौड़ समेत विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
