जैसलमेर (Jaisalmer) तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को जानकारी प्रदान करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आगामी 8 दिसंबर तक आयोजित टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा , आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सोनार दुर्ग, हाउसिंग बोर्ड, सोनाराम की ढाणी, बबर मगरा, गांधी कॉलोनी तथा पोकरण शहरी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवपुरा व सालम सागर चिकित्सा संस्थानों पर टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने संबंधी शपथ ली गई। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करना है तथा चिकित्सा संस्थानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाए रखना है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
