राजसमंद (Rajsamand) राजसमंद द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को डिप्टी चीफ एल ए डी सी भोपाल सिंह ,राव एवं शिव शंकर ए डी सी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता अभियान के तहत“सभी को न्याय निःशुल्क विधिक सहायता हमारा अधिकार” की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में विधिक साक्षरता से छात्र जागरूक होंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शंभू लाल दशोरा, ने अतिथियों का स्वागत इकलाई पहनाकर किया। राजेंद्र कुमावत, मुकेश जाट, अनील कुमार कीर, एवं तारा बरिया, अजीत सिंह चौहान ,सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
