जैसलमेर (Jaisalmer) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल व चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों की अनुपालना में प्रदेशभर में 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिले में सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा भणियाणा, पदमपुरा, झाबरा, रातडिया, भिखोड़ाई व बांधेवा चिकित्सा संस्थानों का , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमडी सोनी व डीपीसी उमेदाराम द्वारा सांकड़ा,चौक पोकरण , नाननियाई, मोडरडी चिकित्सा संस्थानों का, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा व डॉ सलीम जावेद द्वारा पूनम नगर, रामगढ़ , रायमला , सम , सेऊआ , म्याजलार व खुहड़ी चिकित्सा संस्थानों का , बीसीएमओ फतेहगढ़ डॉ नारायण राम द्वारा भागू का गांव, देवीकोट, डाबला, सांगड व फतेहगढ़ चिकित्सा संस्थानों का , जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह कड़वासरा द्वारा हडडा, काणोद, मोहनगढ़, बोहा, बाहला, नेहडाई, नाचना व भारेवाला चिकित्सा संस्थानों का तथा परमसुख सैनी व उमेश पारीक द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण ऑन लाइन चैक लिस्ट के माध्यम से किया गया, सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने गुरुवार को कुल 54 चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण किया गया, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों, विभागीय कार्मिकों , एएनएम व सीएचओ को आमजन को बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों का क्रियान्वयन करने व टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए, उन्होंने लाडो योजना व जननी सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए तथा मौसमी बीमारियों के प्रबंधन , क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, चिकित्सा संस्थान में निर्धारित निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजों की हो रही जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी ली, उन्होंने कार्य क्षेत्र में मौसमी बीमारियों मलेरिया डेंगू आदि से बचाव के लिए बेहतर प्रबंधन बनाए रखने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के लेबर रूम का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरामय राजस्थान कार्यक्रम का करें प्रभावी क्रियान्वयन
विभागीय अधिकारियों ने निरामय राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत नवंबर माह में सुपोषित बच्चा – स्वस्थ भविष्य की थीम का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन का कार्यक्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने व रैली तथा नारा लेखन के माध्यम से जन जागरूकता के कार्य को गति प्रदान देने के निर्देश दिए, उन्होंने एनसीडी स्क्रीनिंग कार्य, आभा आईडी निर्माण कार्य, नियमित टीकाकरण कार्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की , सीएमएचओ डॉ पालीवाल ने एनसीडी स्क्रीनिंग के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने व बेहतर साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए, उन्होंने निर्धारित कार्य योजना अनुसार नियमित टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए तथा मिसिंग डिलीवरी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पोर्टल इंद्राज करने की बात कही, उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व वंदे मातरम भारत अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
