जैसलमेर (Jaisalmer) राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शनिवार, 8 नवम्बर को जैसलमेर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में इसकी ऐतिहासिक भूमिका के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए नागरिकों में देशभक्ति, एकता एवं आत्मनिर्भरता की भावना को पुनः जागृत करना है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, जैसलमेर को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी, जैसलमेर को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 7ः00 बजे से प्रभात फेरी / रन / बाईक रैली का आयोजन गडीसर चौराहा से हनुमान चौराहा तक किया जाएगा। वहीं, श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का शहीद स्मारक, मंगलसिंह पार्क के सामने पंचायत समिति सम के पास किया जाएगा। इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन श्री जवाहर चिकित्सालय, जैसलमेर में किया जाएगा। वहीं, सांय 7ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नेहरू पार्क, हनुमान चौराहा पर किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रमों की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विशिष्ट दायित्व सौंपे गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता से करें, ताकि कार्यक्रम प्रभावी, प्रेरणादायी एवं स्मरणीय बन सके। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
