जैसलमेर (Jaisalmer) माननीय प्रधानमंत्री की पहल पर निक्षय मित्र योजना के तहत अडानी फाउंडेशन एवं अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से जिले में टीबी रोगियो के 6सौ पोषण किट दिये जायेगे। इस पोषण किट वितरण का उद्देश्य क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को बेहतर पोषण सहायता प्रदान कर उनके उपचार में सहयोग देना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने हाल ही में 5 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किये है । उसके पश्चात् जिला क्षय निवारण केन्द्र जैसलमेर पर सीएमएचओ द्वारा 25 टीबी मरीजो को निक्षय पोषण किट वितरण किया। डॉ.पालीवाल ने भारत सरकार की ओर से संचालित टीबी मुक्त अभियान भारत अभियान से अडानी फाउंडेशन द्वारा निक्षय मित्र बनकर जुडने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके सामाजिक सरोकार के कार्य सराहना की गई। उन्होंने भामाशाओं अधिकारियों एवं सेवाभावी लोगों व संस्थाओ के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण करने का आह्वान किया गया । जिससे जिले के टीबी मरीजों को जरूरत के अनुसार पोषक तत्व मिलें और टीबी से मुक्ति पाने की दिशा में आगें बढ़ा जा सके। डॉ.स्वप्निल राजवंशी जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि समस्त टीबी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवातें हुए टीबी मरीजो को हर स्तर पर निःशुल्क जांच व उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाना व ईलाज के दौरान उन्हें अच्छा पोषण मिल सकें जिसके लिए सामुदायिक सहायता निक्षय मित्र से उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
