जैसलमेर (Jaisalmer) सम क्षेत्र में हाल ही में हुई आगजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम एवं खुहड़ी क्षेत्र के पर्यटन हितधारकों तथा कैम्प रिसोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कैम्प एवं रिसोर्ट संचालक निर्धारित फायर सेफ्टी मानकों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि फायर ऑफिसर, पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों की संयुक्त टीम गठित कर कैम्पों की फायर सेफ्टी जांच करें। साथ ही, सम एवं खुहड़ी क्षेत्र में प्रशासन एवं कैम्प संचालकों के सहयोग से स्थायी फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फायर ऑफिसर को विस्तृत फायर सेफ्टी प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
बैठक में उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग कमलेश्वर सिंह, फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह, सैम कैम्प एसोसिएशन से उपेंद्रसिंह, भेरूसिंह, आलमख़ान, उस्मान ख़ान, गुलामख़ान एवं खुहड़ी कैम्प एसोसिएशन से अनिल पंसारी सहित विभिन्न पर्यटन व्यवसायी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
