बाड़मेर (Barmer) 01 नवंबर 2025 सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा आईआईएफएल के सौजन्य से संचालित सखियों की बाड़ी ब्लॉक चौहटन के परियोजना के स्टाफ की मासिक बैठक शनिवार को शयोर कार्यालय बाड़मेर में आयोजित हुई।बैठक में परियोजना के तहत संचालित शिक्षा केंद्रों की माह अक्टूबर 2025 की प्रगति एवं प्रस्तावित एवं संपादित गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करवाया गया। बैठक में परियोजना के तहत संचालित शिक्षा केंद्र वाइज विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां के साथ सामुदायिक बैठके बालिका शिक्षा के प्रति जन जागरूकता नामांकन विद्यालय एवं शिक्षा से वंचित बालिकाए 4 से 14 आयु वर्ग का सर्वे समुदाय से सतत संपर्क इत्यादि पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर आगामी कार्य की रणनीति तैयार कर टीम को जिम्मेदारी दी गई एवं परियोजना टीम को कार्य के दौरान फील्ड स्तर पर आ रही मुख्य समस्याओ के बारे में विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी द्वारा उनका मौके पर ही यथासंभव समाधान करवाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने कहा कि परियोजना स्टाफ की परियोजना कार्य में सक्रिय भागीदारी के साथ तय जिम्मेदारी एवं जवाबदारी पूर्ण निष्ठा एवं लगन से हर कार्य को पूर्ण करने हेतु समझाईश की गई। चौधरी ने उपस्थित परियोजना स्टाफ को परियोजना एवं सरकार द्वारा बालिका शिक्षा उनके सर्वांगीण विकास एवं बालिका उन्नयन हेतु संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना किशोरी बालिका जीवन कौशल प्रशिक्षण ग्रामीण महिला स्वरोजगार एवं कुटीर उद्योग क्षमतावर्धन प्रशिक्षण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की परियोजना स्टाफ पूर्ण समर्पण लग्न कर्तव्य निष्ठा टीम भावना आपसी बेहतर समन्वय एवं ईमानदारी के साथ जी जान से जुट कर ग्रामीण क्षेत्र की विद्यालय एवं शिक्षा से वंचित बालिकाओं हेतु बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु उन्हें परियोजना के तहत संचालित केदो पर जोड़कर एवं उन्हें लाभान्वित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने एवं लाभान्वित करने का आह्वान किया| परियोजना के तहत संचालित केदो से लाभान्वित बालिकाओं के परिवारों से जनसंपर्क कर बालिकाओं को नियमित केदो पर भिजवाने हेतु टीम को जिम्मेदारी दी गई। चौधरी ने परियोजना स्टाफ की कार्य जिम्मेदारी जवाबदारी पर विस्तार से चर्चा कर उनका निर्धारित कार्य क्षेत्र तय करवा कर उनके अनुसार केंद्र के बेहतरीन तरीके संचालन एवं प्रबंधन तय प्लान एवं कार्यक्रम अनुसार माह नवंबर 2025 से कार्य करने हेतु जिम्मेदारी सुपुर्द की गई। बैठक में संस्था की संयुक्त सचिव डॉ लता कछवाहा ने परियोजना की अवधारणा महता वर्तमान समय में बालिका शिक्षा की आवश्यकता इत्यादि पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित स्टाफ को पूर्ण मनोयोग एवं जिम्मेदारी के साथ सीमावर्ती क्षेत्र की वंचित बालिकाओं को परियोजना के तहत संचालित केदो में जोड़कर उनके शिक्षा के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष प्रयास करने की जरूरत बताई एवं परियोजना टीम को बेहतरीन तरीके से बालिका शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के साथ समुदाय की भलाई के लिए जी जान से जुट कर सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में संकुल समन्वयक रेशम कुमार ने संकुल आरबी की गफन ने अक्टूबर 2025 में प्रस्तावित एवं संपादित केंद्र वाइज गतिविधियों के साथ परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों के बारे में संकुल समन्वयक यशोदा गोदारा ने संकुल बीजराड़ ने मासिक प्रस्तावित एवं संपादित गतिविधियों के साथ परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों के बारे में माह अक्टूबर 2025 की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में परियोजना के आगामी 03 माही लक्ष्यों एवं कार्य रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर आगामी त्रैमासिक कार्य योजना तैयार कर उन लक्ष्यो की समय पर पालना हेतु टीम सदस्यों की समझाईश की गई। मासिक बैठक में रेशम कुमार यशोदा गोदारा उपस्थित रहे। बैठक में परियोजना के माह नवंबर 2025 की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार कर उसका प्रस्तुतिकरण करवाया गया| परियोजना स्टाफ की आगामी बैठक 01 दिसंबर 2025 को रखना तय किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
