जैसलमेर (Jaisalmer) में कलेक्टर बँगले के समीप होटल मैरियट के आगे सेना के ट्रक पर रखी जेसीबी बिजली के तारों से अड़ गई , जिसके बाद अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लगी गई । इस दौरान ट्रक में दो जवान मौजूद थे।हादसा गुरुवार शाम साढे चार बजे को हुआ। जानकारी के अनुसार जैसलमेर से बॉर्डर की तरफ दो ट्रक निकले थे। दोनों ट्रक पर जेसीबी थी। इसमें एक ट्रक पर रखी जेसीबी का ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों को टच कर गया।शहर की मैन विधुत लाइन की ऊंचाई कम होने से सेना के ट्रक पर लदान की हुई जेसीबी तार में अड़गई जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। जिस समय आग लगी उस दौरान सेना के जवानों को इसके बारे में पता नहीं था। पास मौजूद लोगों ने सेना के जवानों को बताया तो वे ट्रक से उतरे। इसी दौरान आस-पास मौजूद लोग और होटल मेरियट का स्टाफ बाहर आया और आग बुझाने का प्रयास किया।शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने मौके पर स्थिति संभालते हुए बताया कि जैसे ही सेना के ट्रक में आग लगने की सूचना मिली, वे तुरंत पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। वहाँ पहुँचने पर देखा गया कि ट्रक के ऊपर रखी मशीनरी में आग तेज़ी से फैल रही थी। स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।फायर ब्रिगेड की टीम शीघ्र ही मौके पर पहुँची और बिना समय गंवाए आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। लगभग कुछ ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
रिपोर्ट कपिल डांगरा
