राजसमंद (Rajsamand) देवगढ़ : वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का सफल संयोजन मेरा युवा भारत राजसमन्द, कॅरियर संस्थान राजसमन्द एवं कॅरियर महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओ और युवतियों ने भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी महिलाओ ने ने एक स्वर में वन्दे मातरम् का गान किया, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ महिलाओं एवं युवतियों ने एकता और गर्व का संदेश दिया। सभी ने तिरंगे को सम्मानपूर्वक हाथों में थामकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के उद्घोष लगाए। आयोजन में वक्ताओं ने वन्दे मातरम् गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का आधार स्तंभ रहा है। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित इस गीत ने आज़ादी के आंदोलन को नई दिशा दी और हर भारतीय के मन में स्वाभिमान व त्याग की भावना जगाई। कार्यक्रम में यूथ आइकॉन ऑफ़ राजस्थान भावना पालीवाल ने कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं बल्कि यह मातृभूमि के प्रति हमारे समर्पण, गौरव और एकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध विकसित होता है। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर ऐसे सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करती है भारत माता की सच्ची सेवा तभी संभव है जब समाज की हर बेटी शिक्षित, आत्मनिर्भर और देशभक्त बने। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अरीना बानो, टीना टांक, धीरज कुमारी, दिव्या सुथार, गायत्री, गीतांजलि कंसारा, अन्नू कंसारा, मानसी चौहान, मीना कंवर, रेखा देवी, योशिता चुंडावत, विनीता शर्मा, विमला कुमारी, मोना मेवाडा , मेमत पुष्पा, नैना, दिव्या कंवर, वंदना, पूजा, मोनिका चौहान, सुमित्रा सालवी, वंदना सहित कई महिलाये और युवतिया मौजूद रही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
