जैसलमेर (Jaisalmer) जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 8 नवम्बर से निजी एवं प्राईवेट बसों का संचालन बाड़मेर रोड़ स्थित रोडवेज आगर डिपो के पास बनाये गए नवीन बस स्टेण्ड से होगा जिला सड़क सुरक्षा समिति जैसलमेर की आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिँह सोढा ने शहर के सभी आमजन से अपील की है कि वे शनिवार 8 नवम्बर से जैसलमेर से किसी भी मार्ग पर यथा- बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर इत्यादि यात्रा लाभ लेने वाले यात्री कृपया नवीन प्राइवेट बस स्टैण्ड पर आकर अपने गन्तव्य के लिये वाहन सेवा लेने का श्रम करें।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
