राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ अंबेडकर का जिला महाअधिवेशन शुक्रवार को शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारम्भ हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ विधायक हरि सिंह रावत ने किया। इस दौरान प्रमुख वार्ताकार पीईईओ धन्ना लाल रैगर हजारी लाल आर्य सुखदेव नागर लाल चन्द रैगर राकेश बैरवा विनीता चौहान केशर मनोहर काका राजवीर सालवी शान्ति लाल धोबी मिश्री लाल रैगर निर्मला धोबी आदि ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर के उच्चतम करने शैक्षिक उन्नयन सह शैक्षिक गतिविधियां अनुसूचित जाति जन जाति दिव्यांग विधवा परित्यकता आदि के आरक्षण भत्ता वेतन विसंगतिया पदोन्नति नियमित डीपीसी आदि से जुड़ी समस्याएं रखी। स्थानीय विधायक हरि सिंह रावत ने अपने संबोधन में वार्ताकारों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाने एवं गंभीरता से समाधान को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान राकेश बैरवा लक्ष्मण लाल भाटी रतन लाल मेघवाल हरीश सालवी सहित शिक्षकों एवं शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने शैक्षिक उन्नयन को लेकर मंथन किया। वार्ताकार पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ज्ञानगढ़ धन्नालाल रेगर ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में परीक्षा की कसौठी पर खरा उतर कर अशिक्षित शिक्षक चयन होकर आते है। परन्तु शिक्षकों पर शैक्षिक कार्यो के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के अलावा अन्य कार्यो का बोझ कहीं ना कहीं उच्चत्तम शैक्षिक परिणाम देने में बाधा बनते है। आज शिक्षक के पास शैक्षणिक कार्यो के अलावा अन्य कार्यो का बोझ इतना है कि कहीं ना कहीं इससे शैक्षणिक कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हालांकि शिक्षक हर परिस्थिति में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्णनिष्ठा से निभाता है। परन्तु यदि शिक्षकों के पास शिक्षण के अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कोई भी कार्य नहीं दिया जाए तो सरकारी स्कूलें की दशा और दिशा बदलने में यह मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी मिट्ठू सिंह चौहान, दमयंती सिंवासिया, मधु चौहान, जीवराज बैरवा कपिल, दमामी पूर्व पार्षद अधिवक्ता लता सिंघानिया हजारी लाल आर्य, अरूण कुमार बडोंला, पारस मल डाला चौहान, रतन लाल उदेनिया आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत