राजसमंद (Rajasamand) रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को नवनिर्मित पेयजल मंदिर का शुभारंभ संस्था प्रधान गरिमा शक्तावत एवं ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। शक्तावत ने बताया कि विद्यालय परिसर में विगत लम्बे समय से बच्चों को पानी पीने की समस्या पूर्व से बनी हुई थी, विद्यालय में शक्तावत ने कोटडी विद्यालय में पहली बार अपना कार्य संभालने के बाद सबसे पहले बच्चों की पानी की समस्याओं पर ध्यान देते विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों एव ग्रामीणों से 27 जुलाई को प्रथम मीटिंग आयोजित की थी जिसमें। ग्रामवासियों के समक्ष विद्यालय में पानी की बनी समस्याओं को दूर करने की बात रखी थी। जिसके बाद विद्यालय एवं गांव के भामाशाहों के सहयोग से नया कमरा बनाकर जिसमें पानी की टंकी स्थापित करने के साथ उसमें नल व्यवस्था भी व्यवस्थित रूप से की गई और नवनिर्मित शुद्ध पेयजल मंदिर का भव्य शुभारंभ गुरूवार को विद्यालय के संस्था प्रधान गरिमा शक्तावत एवं ग्रामवासी व भामाशाहों के द्वारा किया गया। भूरालाल जाट,शांति लाल जागेटिया ,प्रभु लाल जाट, सत्यनारायण सुखवाल,बंशी सुखवाल,मदन गिरी, भगतीलाल प्रजापत,मांगीलाल बराला,हीरालाल बराला, अम्बालाल जाट,उदय लाल रेगर सहित विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाप मौजूद रहा साथ ही शक्तावत ने भामाशाहों का उपरना पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश सोनी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत