भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा आयोजित फैमिली गरबा डांडिया रास 2025 की दूसरी शाम 26 सितम्बर को भी अपार उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। गरबा स्थल पर जनसैलाब उमड़ा और सभी पारम्परिक परिधानों में सजे प्रतिभागी डांडिया की ताल पर देर रात तक थिरकते रहे। संयोजक शांतिलाल डाड ने बताया कि दूसरे दिन समाजजनों की भागीदारी और भी उत्साहपूर्ण रही और हर वर्ग ने गरबा का भरपूर आनंद लिया। संरक्षक आशा डाड, सुधा चांडक,महिला अध्यक्ष रीना डाड, एवं मंत्री अनिता सोमानी ने जानकारी दी कि इस बार की विशेषता अलग-अलग श्रेणियों के राउंड रहे, जिनमें प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ देखने लायक थी। अध्यक्ष संदीप लढा एवं मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि हर राउंड के लिए रखे गए विशेष पुरस्कार प्रतिभागियों के लिए बड़ा आकर्षण बने हुए हैं। स्पॉन्सर रिचमैन कलेक्शन से राजू हेडा, स्वराज सिंथेटिक से संतोष आगाल, वृन्दावन हाइट्स से सुनील जागेटिया, राजू कोगटा, शिवम् इंडस्ट्री से गिरिराज असावा का सहयोग रहा। लाइव म्यूज़िक की स्वर लहरियों पर पारंपरिक गुजराती गरबा गीतों और भजन थीम के संगम ने ऐसा वातावरण बनाया कि पंडाल में उपस्थित सभी लोग झूम उठे। संगीत पूरी तरह हमारी संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप रहा, जिसने आयोजन को और भी मनोरम बना दिया। गरबा प्रभारी उषा कचोलिया, अमिता मूंदड़ा ने बताया कि बच्चों, महिलाओं, कपल और ओपन राउंड में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर रहा। इस अवसर पर समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी, मधु मंत्री, निधि भदादा, सीमा सोमानी, ज्योति लाठी, रेखा लढा, सरोज बांगड़, कमलेश दरगड, मुकेश बहेडिया, धीरज काबरा, राजाराम सोमानी, ऋषभ पोरवाल, अशोक लाहोटी, अशोक सोमानी, दिनेश सोमानी, रामकिशन सोनी, दिनेश बांगड़, की सक्रिय उपस्थिति और योगदान रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल