गोल्डन सिटी जैसलमेर (Jaisalmer) को निहारने का सपना संजोये बैठे युवा प्रवासियों, सात समंदर पार बैठे विदेशियों और महानगरों में व्यस्त जिंदगी जीने वाले व्यवसायियों को रविवार 26 सितम्बर से मिलेगी सीधे चार प्रमुख शहरों-दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु – से हवाई सेवाएं। ज्ञात रहे कि जैसलमेर रियासत काल में यह कहावत प्रचलित रही है। घोड़ा कीजे काठ का, पग कीजे पाषाण, बख्तर कीजे लोहे का, तब पहुँचे जैसाण” एक कहावत है जो जैसलमेर के दुर्गम मार्ग को दर्शाती है, जिसका अर्थ है कि वहां पहुंचने के लिए लकड़ी के घोड़े पर सवार, पत्थर के पैरों से चलकर और लोहे के कवच पहनकर ही पहुंचना संभव था। वर्तमान में नरेंद्र मोदी की अनोखी कार्यशैली में संभव हो गया है उड़ कर जैसलमेर पहुंचना एवं कीमती समय को बचा कर सकून भरी गोल्डन सिटी देखना। दश की दो प्रमुख एयरलाइंस – एयर इंडिया और इंडिगो – एक साथ पांच नई उड़ानों का संचालन शुरू कर रही हैं। इसके साथ ही, जैसलमेर अब सीधे चार प्रमुख शहरों-दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु – से जुड़ जाएगा। गौरतलब है कि इंडिगो की दिल्ली के लिए 1 अक्टूबर से जारी एक मौजूदा उड़ान को मिलाकर, कल से जैसलमेर के पास देश के प्रमुख शहरों के लिए कुल छह दैनिक उड़ानें उपलब्ध होंगी। इस मेगा कनेक्टिविटी से जैसलमेर का पर्यटन उद्योग नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर है। इंडिगो कल से तीन नए रूट शुरू कर रहा है, जिसके जरिए जैसलमेर अब महाराष्ट्र, राजस्थान और दक्षिण भारत के तकनीकी केंद्र से सीधे कनेक्ट होगा। इंडिगो पहली बार जैसलमेर को दक्षिण भारत के बड़े महानगर बेंगलुरु से जोड़ने जा रहा है। जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा ने इस विस्तार पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो और एयर इंडिया की नई उड़ानों को हरी झंडी मिल गई है। बेंगलुरु की सीधी कनेक्टिविटी जैसलमेर के लिए नए और युवा पर्यटक वर्ग को आकर्षित करेगी। हमने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से जैसलमेर पर्यटन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हब बन जाएगा।” पर्यटन व्यवसायी पंसारी ने बताया कि नई उडाने शुरू होने से सम्पूर्ण विश्व के पर्यटकों की मुठी में होगा डायरेक्ट इन डायरेक्ट गोल्डन सिटी जैसलमेर।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
