(Rajsamand) आज से शहर में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आमजन में कथा को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ है। श्रीराम कथा के प्रारंभ की पूर्व संध्या तक सभी तैयारीयां पूर्णता की और अग्रसर है।
श्री राम कथा का शुभारंभ 25 से 31 अक्टूबर तक दोपहर 1.30 बजे से 100 फिट रोड़ स्थित रामानुज वाटिका में आयोजित होगा जिसमें साध्वी ऋतंभरा जी की प्रथम सन्यासी शिष्या साध्वी सुहृदय गिरि के मुखारबिंद से कथा का रसपान कराया जाएगा।
कथा के प्रारंभ में कलश यात्रा आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों महिलाएं पवित्र कलश लेकर चलेगी। कलश यात्रा पुरानी कलेक्ट्री स्थित विश्वंभर महादेव मंदिर से शुरू होकर आवरी माता मंदिर, आई डी बी आई बैंक होते हुए रामानुज वाटिका पहुंचेगी। कलश यात्रा में द्वारकाधीश मंदिर मंडल का बैंड सुमधुर भक्ति संगीत की धुन बिखेरेगा, वहीं रथ के साथ धर्म ध्वज पताकाएं फहराएगी। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सहभागित करेंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह जागरूक
