
सिरोही। सारणेश्वर महादेव मंदिर में होली पर्व पर होने वाली वार्षिक महाआरती का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। सवा घंटे तक चली इस महाआरती में शामिल होने से पहले श्रद्धालुओं ने भांग और ठंडाई का प्रसाद लिया। इसके पश्चात ओम नमः शिवाय की धुन पर नाचते-झूमते हुए सारणेश्वर महादेव की आरती का लाभ लिया। इस अवसर पर करीब 500 से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे।
सिरोही के कुलदेवता के रूप में माने जाने वाले श्रीसारणेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना सन 1298 में हुई थी। उसके पश्चात से ही प्रतिवर्ष होली पर्व की संध्या पर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले सभी पुजारियों के परिवार के लोग नए वस्त्र धारण करके मंदिर परिसर पहुंचते हैं। वहां भांग और ठंडाई का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसके पश्चात सबसे पहले गूगल धूप से श्रीसारणेश्वर महादेव की महाआरती शुरू की जाती है।
इसके पश्चात मंदिर परिसर के अंदर तथा बाहर करीब 51 मंदिरों में एक-एक कर आरती का आयोजन किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु अपनी मस्ती में झूमते गाते हुए ओम नमः शिवाय की धुन पर एक मंदिर से दूसरे मंदिर तक लगभग दौड़ लगाते हुए आरती करते हैं।
रिपोर्ट – महेश परबत