
बाड़मेर जिले के चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल (Aduram Meghwal) दर्जन भर स्नेह मिलन समारोह एवं सामाजिक कार्यक्रमों की शिरकत। शुक्रवार (14 मार्च 2025) को पूरे प्रदेश भर में होली एवं धुलेंडी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था। इसी के चलते बाड़मेर जिले के चौहटन से भाजपा विधायक आदूराम मेघवाल होली के पर्व पर अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को होली की बधाई देने एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए दौरे पर सक्रिय नजर आए।
विधायक आदूराम मेघवाल ने चौहटन क्षेत्र में होली के पर्व को लेकर एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक एवं होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। तथा जनता से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को होली की बधाई देकर उनकी जनसुनवाई करते हुए जनता के हित के मुद्दों की बात को लेकर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया।
विधायक आदूराम मेघवाल ने बाछडाऊ, पोकरासर, हरपालिया, भंवार, नेतराड, सहित कई अन्य गांवों का दौरा कर होली के पर्व पर अपनी क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए। लोगों से वार्तालाप करते हुए अनेकों मुद्दों पर विधायक ने चर्चा भी की। इस दौरान बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष अनंत राम बिश्नोई, भाजपा नेता माना राम बेनीवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल