
होली के रंग में जहां पूरी दुनिया झूम रही थी वही मुखर्जी (Mukerji) परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के पिता और काजोल (Kajol) के चाचा देब मुखर्जी (Deb Mukerji) ने 83 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। देब मुखर्जी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे देब मुखर्जी
खबरों की मानें तो, देब मुखर्जी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनका इलाज करीबी अस्पताल में चल रहा था। इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड के कई सितारे अयान मुखर्जी के घर पहुंचे। आपको बता दें , होली की सुबह आलिया अपना बर्थडे और वेकेशन मनाने अलीबाग पहुंची थीं लेकिन, इस घटना के बाद रणबीर और आलिया वापस लौट आए। दोनों सेलेब्स अयान मुखर्जी के खास दोस्त हैं। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया।
एक्टिंग से जीता था लोगों का दिल
देब मुखर्जी 60 और 70 दशक में अपने एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीता था। उन्होंने ने अपने करियर में’ आंसू बने अंगारे, तुलसी तेरे आंगन की और हैवान जैसी फिल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर देब मुखर्जी के घर की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन ने काजोल को लंबे समय तक गले लगाया है।