भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा आयोजित फैमिली गरबा डांडिया रास 2025 का पहला दिन 25 सितम्बर की शाम उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे पंडाल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी; पारम्परिक परिधानों में सजे प्रतिभागी और परिवारजन डांडिया की ताल पर देर रात तक झूमते-थिरकते रहे। संयोजक शांतिलाल डाड ने बताया कि पहले दिन से ही समाजजनों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही और सभी आयु वर्ग ने गरबा का आनंद लिया। संरक्षक आशा डाड, महिला अध्यक्ष रीना डाड, कोऑर्डिनेटर सुधा चांडक एवं मंत्री अनिता सोमानी ने जानकारी दी कि इस वर्ष कार्यक्रम में परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला। अध्यक्ष संदीप लढा एवं मंत्री नारायण लाहोटी ने कहा कि समाजजनों की अद्भुत सहभागिता ने आयोजन को नई ऊँचाई दी। गरबा प्रभारी उषा कचोलिया अमिता मूंदड़ा ने बताया कि आज के प्रदर्शन उत्कृष्ट रहे और आगे के दिनों में भी विविध श्रेणियों में आकर्षक प्रस्तुतियाँ जारी रहेंगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में केसर ग्रुप से कमल सोनी, शुभम कॉल से अशोक बाहेती, साथ ही राधेश्याम सोमानी, राजेंद्र कचोलिया, विजेंद्र बाहेती, शंकर एवं विनीता नुवाल, संजय डाड, संतोष शारदा, राम अवतार माहेश्वरी, विजय अग्रवाल, भेरुलाल काबरा, श्याम सुंदर सोमानी, सत्यनारायण डाड, अभिजीत शारदा, रमेश राठी, संजय जागेटिया, राकेश पाठक, नंदू झवर, सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं एवं गरबा प्रस्तुति को प्रोत्साहित करने हेतु आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए, जिनके लिए वंडर सीमेंट, संदीप लढा एवं सतीश मूंदड़ा का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक के रूप में रंजीता नौलखा, विनीता गर्ग एवं संध्या सोनी उपस्थित थे। लाइव म्यूज़िक बैंड ने गरबा की शाम को और भी यादगार बना दिया। गायक सुनील गंधर्व के मैनेजमेंट में मुंबई और इंदौर से आए हुए म्यूज़िक बैंड ने धमाल मचा दिया। पारंपरिक गुजराती गरबा गीतों के साथ-साथ आकर्षक बॉलीवुड थीम सॉन्ग्स, भी प्रस्तुत हुए, जिनसे युवा और बुज़ुर्ग सभी आनंदित हुए। कार्यक्रम का संचालन एंकर हर्ष सोमानी ने किया। इस अवसर पर समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी रंजना बिरला, चेतना जागेटिया, सीमा सोमानी, उषा लढा, सरोज बांगड़, रेखा लढा, रेखा गगरानी, ममता भंडारी, अलका लएा, प्रीति डाड, भागचंद सोमानी, कमलेश दरगड, महेश काबरा, बालमुकुंद काबरा, राधेश्याम सोमानी, राजेंद्र गंदोडिया, धीरज काबरा, सचिन काबरा, ऋषभ पोरवाल, सत्यनारायण मूंदड़ा सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति और सक्रिय योगदान रहा।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल