जैसलमेर (Jaisalmer) देशभर में 22 सितंबर से लागू जीएसटी (GST) 2.0 के प्रचार-प्रसार की श्रृंखला में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने अपने रामदेवरा प्रवास के दौरान जीएसटी कर सुधारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा में स्थानीय विधायक प्रतापपुरी महाराज, पंचायत समिति साकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदरसिंह तंवर, वाणिज्यिक कर विभाग की संयुक्त आयुक्त पंकज पंवार सहित सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने भाग लिया। बाबा रामदेव जी के मुख्य मंदिर से प्रारंभ हुई पदयात्रा रामदेवरा के मुख्य बाजार से होते हुए रामदेवरा पुलिस चौकी के पास स्थित गजानन्दजी के मंदिर तक पहुँची, जहाँ यह एक सभा में परिवर्तित हुई। पदयात्रा के दौरान वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यापारियों को जीएसटी 2.0 की कर दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती, प्रक्रियाओं की सरलता एवं उपभोक्ता हितों से जुड़े लाभों की जानकारी पेम्प्लेट्स एवं स्टिकर्स के माध्यम से दी गई। मुख्य सचेतक श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि जीएसटी 2.0 के रूप में देश को एक कर, सरल कर की ओर ले जाया गया है और इससे छोटे व्यापारियों को भी सीधा लाभ होगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन सुधारों की जानकारी हर उपभोक्ता व व्यापारी तक पहुँचाएं। सभा में श्री गर्ग ने नागरिकों से देश के विकास में भागीदारी निभाने और कर सुधारों से मिले लाभ को आर्थिक विकास के लिए उपयोग करने की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार के कर सुधारों की प्रशंसा की और व्यापारियों से इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आग्रह किया। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने भारत की संभावनाओं का उल्लेख कर आत्मनिर्भर व विकसित भारत निर्माण के लिए स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। संयुक्त आयुक्त पंकज पंवार ने जीएसटी सरलीकरण एवं कम दरों की जानकारी दी, साथ ही व्यापारियों से आईटीसी लाभ को ग्राहकों तक पहुंचाने एवं समय पर कर भुगतान की सलाह दी। साथ ही, वाणिज्यिक कर विभाग जैसलमेर से राज्य कर अधिकारी विजयप्रताप सिंह, कर सहायक जितेन्द्र और वाहन चालक शंकरराम ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा