जैसलमेर (Jaisalmer) सेरेंटिका रिन्यूएबल्स द्वारा फतेहगढ़ क्षेत्र में अपने 900 मेगावाट सौर पीवी संयंत्र पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं प्रयास ग्लोबल फाउंडेशन ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के सीएसरआर के सहयोग से कोठा स्थित 900 मेगावाट सौर पीवी संयंत्र परिसर में भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम भरतराज गुर्जर व विधायक प्रतिनिधि संजयसिंह भाटी उपस्थित रहे। अतिथियों के हाथों से पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुअात हुई। इस अवसर पर 1500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सेरेन्टिका रिन्यूएबल्स बिग्यान परीजा, सीएसआर मैनेजर रिया कटारिया, परियोजना प्रमुख अधिकारी मुकेश कुमार, सरपंच दातारसिंह, पूर्व प्रधान सुमेरसिंह, रोहिताश सिंह, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, रजनीश साहू, गिरिराज बोहरा, निशांत आचार्य, प्रयास ग्लोबल फाउंडेशन से रमेश व प्रयास ग्लोबल फाउंडेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम प्रकृति से बहुत कुछ प्राप्त करते है और उसे लौटाना भी हमारा कर्तव्य है। यदि इन पौधों की सही देखभाल की जाए तो आने वाले वर्षों में इसके अत्यंत सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। संजयसिंह भाटी ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी साझा जिम्मेदारी है। आज का यह पौधरोपण न केवल पर्यावरण को संजीवनी प्रदान करता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवन का आधार भी बनता है। सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बिग्यान परीजा ने कहा कि कंपनी की हरित प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक प्रतिबद्धता है कि जहां भी सेरेंटिका रिन्यूएबल्स अपने प्रोजेक्ट्स स्थापित करेगी, वहां प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही कंपनी स्थानीय समुदाय के सतत विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देगी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा