
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर ने विभागीय कार्यो व योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए ई -फाइल व ई-डाक की पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग, नगर विकास न्यास, पंचायती राज के ज्यादा लंबित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर ई-फाइल व ई-डाक के प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्वयं के विभागों में बेहतर कार्य करने वाले अधीनस्थ कार्मिकों के सम्मान हेतु मुख्य निष्पादन संकेतक मानकों के अनुसार छटनी करें जिससे कि बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जा सके। जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भूमि का चिन्हीकरण व आवंटन हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएचईडी को जल जीवन मिशन के शत प्रतिशत कनेक्शन करने, विद्युत विभाग को आदर्श सोलर ग्राम का प्रस्ताव तैयार करने, पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ियों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने एनजीटी के आदेश अनुसार सीएसआर गतिविधियों हेतु प्राप्त बजट के तहत गुलाबपुरा में विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए जिससे कि समय पर शुरू करवाया जा सके।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग के कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी ली व त्वरित समाधान किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमन लाल, जिला सांख्यिकी अधिकारी सोनल राज सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल