
बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे के भाजपा (BJP) कार्यालय में विधायक आदूराम मेघवाल (Aduram Meghwal) ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर बैठक में भाग लेकर अन्य कार्यक्रम लिया। भाजपा कार्यकर्ता बैठक में विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनते हुए कहां है कि पार्टी के कार्यकर्ता ही भाजपा की नींव है वही उनके काम में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दूंगा। कार्यकर्ताओं को विधायक ने कहा आप किसी भी प्रकार का कोई काम हो तो लाइए और आपकी समस्याओं का समाधान कर आम जनता का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
साथ ही प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी विधायक को समस्या बताई और विधायक ने समस्या सूनी। आगामी पंचायती राज संबंधित मुद्दों को लेकर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी विधायक आदूराम मेघवाल को राय दी। चौहटन भाजपा मंडल अध्यक्ष जेठमाल सिंह सणाऊ ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में आए सभी क्षेत्र के लोग एवं आम कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर विधायक मेगवाल ने चौहटन कस्बे सहित आसपास तारातरा दुधवा,सणाऊ, आगौर, ढोक तथा अन्य गांव में होली स्नेह मिलन एवं शोक सभा कार्यक्रम में भाग लेते हुए क्षेत्र का दौरा किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल