
राजस्थान में सोजत मरुधर केसरी के पास रोड पर जयपुर से पाली आ रही रोडवेज बस व बोलेरो में टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार दो युवक घायल हो गए। एक युवक को किया हाई सेन्टर रेफर व दूसरे घायल युवक का सोजत के राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है। मौके पर सब इंस्पेक्टर किशनाराम विश्नोई व हेड कांस्टेबल इसुफ पहुंचे और घायलों को सोजत के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। यह जानकारी थाना अधिकारी कपूरा राम ने दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।